धनबाद के चिरकुण्डा में एक बस ने स्कूटी सवार को कुचला मौके पर ही मौत हुई
धनबाद के चिरकुंडा में तेज़ रफ़्तार बस ने ढाया कहर एक स्कूटी सवार को लिया अपनी चपेट में, युवक की मौत हुई,
धनबाद
धनबाद — चिरकुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लायकडीह बैंक ऑफ इंडिया नजदीक एक तेज़ रफ़्तार बस ने स्कूटी सवार 28 वर्षीय बेनागोड़िया दास टोला निवासी गौतम दास को अपनी चपेट में ले लिया।युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।वहीँ गुस्साए लोगो ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुची। स्कूटी और बस को अपने कब्जे में ले लिया है। लोगो का कहना है कि इस सड़क गाड़ियों की रफ़्तार इतनी तेज होती है कि हमेंशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम दास चिरकुंडा से अपने घर पंचेत की ओर जा रहा था जबकि बस पुरुलिया से चिरकुंडा की ओर आ रही थी और अपनी चपेट में ले लिया जिससे की युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सूचना मिलने पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे हैं जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीँ पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाने में ले आई है
संवाददाता – अवधेश कुमार

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View