धनबाद – इंटरनेशनल मानवाधिकार फाउंडेशन ने गिरिडीह के चैतूडीह में एक बुजुर्ग महिला के मामले का निष्पादन किया
धनबाद — गिरीडीह के चैतूडीह में एक बुजुर्ग महिला को उसके ही चार बेटों के द्वारा घर से बाहर निकल दिया गया था और महिला को उसकी बहू के द्वारा भी मारपीट कर जलील किया जाता था, वहीँ इस मामले को लेकर उक्त बुजुर्ग महिला ने अंतरराष्टीय मानवाधिकार फाउंडेशन से न्याय की गुहार लगाई तत्पश्चात धनबाद की पूरी टीम ने निष्ठापुर्वक के साथ गिरिडीह के चैतूडीह पहुंच कर उनकी पूरी समस्या को सुना और समझा बुझा कर उनके पुरे परिवार को एक दूसरे के साथ मिलाया फिर भुक्तभोगी महिला के चारों पुत्रों को डांट फटकार कर उनसे माफ़ी मंगवाया फिर एक बॉन्ड नामा भी लिखावा दिया गया कि भविष्य में अब अपनी मां को किसी तरह की तकलीफ वे लोग नहीं होने देगे और किसी प्रकार से दुःख नहीं होने देंगे यह सुनकर बुजुर्ग महिला ने अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन को साधुवाद दिया और आशीर्वाद दिया वहीँ इस मौके पर इंटरनेशनल मानवाधिकार फाउंडेशन के कई आला अधिकारी धनबाद जिला अध्यक्ष सह गिरिडीह जिला प्रभारी मनोज कुमार दास, धनबाद जिला सचिव अरूण सिंह,धनबाद जिला मंत्री महिला प्रकोष्ठ मनीषा सिंह, धनबाद जिला उपध्यक्ष राजेंद्र दास, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View