धनबाद के बी सी सी एल कर्मचारियों की हुई बल्ले – बल्ले सालाना बोनस के तौर पर 85000 रूपये सभी कर्मी को मिलेगा
बी सी सी एल के प्रत्येक कर्मी को 85000 रूपये बोनस के रूप में होगा भुगतान मजदूर नेताओं व कोल इंडिया प्रबंधन के बीच हुआ समझौता,
बी सी सी एल कोल कर्मी के बोनस पर आज फैसला हो गया हैँ इस बार कुल रकम 85000 रूपये सभी कर्मचारी को मिलेगी वहीँ पिछले साल से इस बार अधिक बोनस मिलेगा. हर एक को 85000 बोनस मद के रूप में भुगतान होगा.जबकि पिछले वर्ष यह रकम 76500 थी.वहीँ 21 अक्टूबर से पहले बोनस का भुगतान कर देने पर समझौता आज मजदूर नेताओं और प्रबंधन के बीच हुई हैँ दिल्ली में हुई बैठक में इस बात पर फैसला ले लिया गया है. वेतन समझौता और भुगतान में शुरू किचकिच के बीच आज बोनस भुगतान का आदेश कोयला कर्मियों को काफी राहत देने वाला माना जा रहा हैँ वहीँ धनबाद समेत पुरे कोयलाँचल के व्यपारी दुर्गा पूजा के इस बोनस का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार भी करते हैँ कुलमिलाकर कोल कर्मियों की बल्ले बल्ले होने जा रही हैँ,
संवाददाता, श्रीकांत कुमार

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View