झरिया – जामाडोबा रेलवे फाटक का फुटओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू
झरिया – आद्रा डिविजन के भागा रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज का कार्य फिर से शुरू करने को लेकर रेलवे आरसीडी एवं झमाडा के अधिकारियों ने ज्वाईंट ले आउट सर्वे कर ओवरब्रिज निर्माण में व्याप्त बाधा को दूर करने को संयुक्त रूप से ले आउट सर्वे किया। सर्वे के दौरान सड़क (आर सी डी) डिपार्टमेंट के जेई पंकज कुमार ने बताया कि पूर्व में रेलवे द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया था लेकिन निर्माण कार्य के दौरान झामाडा के पाइप लाइन की अड़चन आने के बाद काम को रोक दिया गया था। पाइपलाइन शिफ्टिंग में विलंब होने के चलते निर्माण कार्य बाधित हुई थी वहीँ झामाडा के जेई मनोज कुमार ने कहा है कि झामाड़ा का राइजिंग पाइप लाइन से ओभरब्रिज बनाने में कठिनाई हो रहा था, जिसको दूर कर लिया गया है। ओवरब्रीज निर्माण कार्य में कोई और भी पाइप लाइन के बाधक बनने पर रेलवे अधिकारी द्वारा दो दिन पहले सूचना देने पर उसे भी तत्काल ठीक कर दिया जायेगा। पूर्व में रेलवे को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया है। रेलवे के सेक्सन इंजीनियर अरुण मुखर्जी ने कहा है कि पुर्व में हुई गलती से सीख लेकर ओवरब्रिज बनाने का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। ले आउट सर्वे के दौरान रेलवे के कनीय अभियंता विजय प्रसाद, पीएमसी से एलडी त्रिपाठी आदि भी मौजूद थे।
संवाददाता – मो. शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View