झरिया के पेटीया स्तिथ दामोदर नदी घाट पर पानी में तैरता हुआ पत्थर मिला लोगों ने रामायण के रामसेतु का पत्थर मानकर मंदिर में स्थापित किया
झरिया – बोर्रागढ़ के पेटीया दामोदर नदी के घाट पर पानी में तैरता हुआ पत्थर मिला देखने वालों की उमड़ी भीड़, ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की शुरू,
झरिया – कुस्तोर के सीआईएसएफ कैम्प के पास नेपाली धौरा बजरंगबली मंदिर में एक पत्थर को लाया गया है जो की पानी मे तैरता हुआ दिखाई दे रहा है।जहाँ की पत्थर को एक पानी के बड़े बर्तन में डाला हुआ है जिसमें की पत्थर पानी के सतह पर तैर रहा है।वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएनआर के रहने वाला युवक नीतीश पासवान अपने दोस्तों के साथ पेटियाँ दामोदर नदी घूमने गया था जहाँ नदी के किनारे तैरता हुआ पत्थर मिला जिसे वह वहाँ से उठा लाया और नेपाली धौरा के बजरंगबली मंदिर में रख दिया तत्पश्चात पत्थर देखने व स्पर्श करने को लेकर मंदिर प्रांगण भारी में भिड़ लग गयी हैँ वहीँ ग्रामीणों ने कहा हैँ कि यह पत्थर रामायण के राम सेतु का हिस्सा है यह रामायण से जुड़ी पत्थर है यह हमारी आस्था से जुड़ी है , इसलिए हम सब इसकी पूजा कर रहे है । वहीँ के रहने वाले राजा कुमार भुइयाँ , बजरंगी कुमार भुइयाँ , नीतीश कुमार पासवान के द्वारा इस पवित्र पत्थर को लाया गया हैँ और पत्थर पर पैर के छाप के निशान है वहीँ इस चमत्कारी पत्थर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी हैँ,और लोगों के द्वारा पूजा पाठ भी इस पत्थर का किया जा रहा हैँ वहीँ यह पत्थर लोगों के बीच कैतूहल का विषय बना हुआ हैँ
संवाददाता, श्रीकांत कुमार

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View