अल्लाडीह मोड़:- कार की टक्कर से दो मोटरसाइकिल सवार घायल
सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत आसनसोल- चित्तरंजन मुख्य मार्ग अल्लाडीह मोड़ के निकट रविवार की सुबह दो मोटरसाइकिल को कार ने टक्कर मार दी।
घटना में मोटरसाइकिल सवार रूपनारायणपुर निवासी रोशन उपाध्याय(32) एंव अरुण बाउरी(45) गम्भीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से स्थानीय पीठाक्यारी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहाँ प्रथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है की रविवार सुबह रूपनारायणपुर की और से दो मोटरसाइकिल देन्दुआ की ओर जा रही थी, इस दौरान देन्दुआ की ओर से आ रही एक चार पहिया वाहन मारुति स्विफ्ट के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई , जिसमें दोनों मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के अनुसार देंदुआ की और से आ रही मारुति कार ने अचानक एक वाहन को ओवरटेक करने के क्रम में गलत दिशा की ओर जाने लगी, जिससे सामने की और से आर रही दो मोटरसाइकिल सवार को चपेट में ले लिया। घटना के बाद पुलिस ने सभी वाहनों को जप्त कर लिया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

