धनबाद नगर निगम में टेंडर डालने को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
धनबाद – टेंडर डालने को लेकर धनबाद नगर निगम कार्यालय में हुआ विवाद,पुलिस ने किया लाठीचार्ज,
धनबाद के नगर निगम कार्यालय में टेंडर डालने को लेकर दो गुटों में हुआ जमकर झड़प वहीँ पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज भी की गई हैँ प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम कार्यालय में टेंडर डालने को लेकर दो गुटों में जमकर बवाल हुआ है. एक गुट का आरोप है कि उसे टेंडर डालने से रोका गया है. जिसके पश्चात जबरदस्ती टेंडर डालने को लेकर हंगामा बढ़ गया और जमकर विवाद हुआ हैँ जबकि नगर निगम में जमकर बवाल को लेकर पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी. पुलिस की लाठीचार्ज के बाद भी टेंडर डालने वालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे जबरन निगम कार्यालय में टेंडर डालने घुस गए वहीँ निगम कार्यालय के गेट पर पुलिस और टेंडर डालने वालों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करने के बाद भी टेंडर डालने वाले जबरन कार्यालय के अंदर घुस आए.वहीँ
टेंडर डालने आए संन्वेदक ने कहा कि टैंडर डालने से उन्हें रोका जा रहा है.निगम कार्यालय में 13 करोड रुपये का टेंडर होना था. 13 करोड रुपए की लागत से करीब 56 योजनाओं को धरातल पर उतारा जाना हैँ जिसके लिए आज टेंडर प्रक्रिया निगम कार्यालय में की गई थी. इस दौरान निगम कार्यालय में जमकर बवाल हुआ और मारपीट की स्थिति भी देखने को मिली और देखते ही देखते दो गुट आपस में ही भीड़ गये. वहीं टेंडर डालने पहुंचे एक गुट के लोगों का कहना है कि उन्हें टेंडर डालने से रोका जा रहा था. यही नहीं उनकी टेंडर पेपर को भी लोगों द्वारा फाड़ दिया गया. लोगों ने कहा कि उन्हें टेंडर डालने से रोकने की तमाम कोशिश की गई जबकि टेंडर डालने आये संन्वेदकों के द्वारा कई तरह के आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे पर लगाए गए वहीँ काफी गतिरोध के बाद मामला शांत हुआ,
संवाददाता, चेतनारायण कुमार

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View