झरिया – बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र से हुई मोटर साइकिल चोरी की घटना का पुलिस ने किया उदभेदन चार अभियुक्त को भेजा जेल बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
झरिया — बोर्रागढ़ ओ पी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों हुई मोटर साइकिल चोरी का उदभेदन करने में पुलिस ने सफलता पाई हैँ इस मामले में आज बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता किया और मीडिया को बतलाया कि पिछले दिनों एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना हुई थी जिसमें की पुलिस की एक टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया हैँ जबकि उसका पांचवा साथी अभी फरार हैँ उसे भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी वहीँ नामजद अभियुक्त में बोर्रागढ़,सुरेंद्र कॉलोनी के रहने वाले,1- पवन सिंह, पिता – कन्हैया सिंह,2 – मोनू कुमार,पिता – शिव राम दोनों सुरेंद्र कॉलोनी के रहने वाले हैँ जबकि दो केंदुआडीह खटाल के रहने वाले हैँ,3 -छोटू कुमार यादव उर्फ़ टेनि, पिता – वालींन्द्र यादव,4 – मनीष यादव, पिता – उमेश यादव खटाल नम्बर 4 के रहने वाले हैँ जबकि इनसभी का मास्टर माइंड छोटू कुमार उर्फ़ टेनि हैँ वहीँ इस मामले में थाना प्रभारी मनीष कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि बोर्रागढ़ क्षेत्र में किसी भी प्रकार का गलत काम को नहीं होने दिया जाएगा, बोर्रागढ़ ओ पी कांड संख्या 203/23 डेटेड 04/09/2023 U/S के तहत इन चारों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया हैँ जबकि बचे हुए एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी की जा रही हैँ और वो भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा,
संवाददाता – श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View