धनबाद — झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह का एम आर आई टेस्ट पुनः हुआ अवरुद्ध
पूर्व विधायक संजीव सिंह का एम आर आई टेस्ट दूसरी बार भी नहीं हो सका,
झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह का सोमवार को दूसरी बार धनबाद के प्राइवेट जांच घर के लिए ले जाया गया. जहाँ पर अल्ट्रासाउंड समेत अन्य टेस्ट हुए, किन्तु एमआरआई नहीं हो पाया कारण सांस फूलने व बी पी बढ़ने की शिकायत पाई गई तत्पश्चात संजीव सिंह को वापस एसएनएमएमसीएच ले जाया गया.ज्ञात हो कि उनकी इच्छा मृत्यु की अर्जी पिछले गुरुवार को एमपी,एमएलए के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार ने खारिज कर दी थी और धनबाद के किसी अच्छे अस्पताल में भेजकर जांच कराने का निर्देश उनके द्वारा पूर्व विधायक को दिया गया था वहीँ मामले को लेकर संजीव सिंह की पत्नी व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा हैं कि अल्ट्रासाउंड समेत अन्य टेस्ट हुए किन्तु सांस फूलने, चक्कर आने व बीपी बढ़ा हुआ रहने के कारण एमआरआई नहीं हो सकी. उन्होंने यह भी कहा कि गंभीर रूप से बीमार एक विचाराधीन बंदी के साथ राज्य सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही हैं इसके बावजूद अच्छे इलाज की अनुमति नहीं है. यह सत्ता का प्रभाव नहीं तो और क्या है? किसी भी अप्रिय घटना घटने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार जेल प्रशासन और एसएनएमएमसीएच प्रबंधन की होगी जबकि हमारी ओर से उन्हें बेहतर ईलाज के लिए बार बार कहा जा रहा हैं किन्तु अभी तक सफलता नहीं प्राप्त हो पाई हैं जबकि पूर्व विधायक को बेहतर ईलाज की सख्त जरुरत हैं
संवाददाता – श्रवण कुमार की रिपोर्ट,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View