झरिया — मुहर्रम पर्व के जुलुस को लेकर बोर्रागढ़ थाना की पुलिस मुस्तैद
बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के होरलाडीह क़र्बला में बोर्रागढ़ पुलिस काफी मुस्तैद दिखाई दी, ज्ञात हो कि आज मुहर्रम पर्व के जुलुस निकालने का आखिरी दिन हैँ जबकि होरलाडीह कब्रिस्तान में ही पुरे झरिया क्षेत्र से कई अखाड़ा दल आते हैँ उसी को लेकर आज बोर्रागढ़ थाना की पुलिस काफी मुस्तैद से अपनी ड्यूटी को अंजाम देने में मसगुल दिखाई दी वहीँ इस मुहर्रम पर्व के मौके पर होरलाडीह के कब्रिस्तान में लगभग पचास हजार से ज्यादा आमलोगों की भारी भीड़ जुटती हैँ वहीँ बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार भी लगातार इस जुलुस में आने व जानेवालों पर नजर बनाये हुए पुरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए दिखाई दिए जबकि उनकी पूरी पुलिस टीम इस जुलुस में सभी को लगातार गाइडलाइन करती हुई मिली, मुहर्रम कमिटी के भी कई लोग अपनी ओर से लगे हुए नजर आए सभी लोग आने वालों को काफी संयमता से क़र्बला की ओर भेज रहे थे वहीँ बोर्रागढ़ के ए एस आई सुरेंद्र सिंह भी काफी संयमित होकर अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दें रहे थे या हुसैन, अली हसन के नारों से पूरा क़र्बला गूंज रहा था ऐसा ही नजारा आज होरलाडीह के कब्रिस्तान में देखने को मिला सच में बोर्रागढ़ थाना की पुलिस बधाई के पात्र हैँ कि उन्होंने अच्छी तरह से मुहर्रम पर्व के इस जुलुस अखाड़ा दल को आदर पुर्वक भेजा,
संवाददाता, श्रीकांत कुमार

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View