झरिया — बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के शिमलाबहाल आदर्श नगर में एक अधेड़ का शव संदिग्ध हालत में हुआ बरामद बोर्रागढ़ पुलिस मामले की जाँच में जुटी
झरिया — बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के शिमलाबहाल आदर्श नगर कॉलोनी में गोपाल प्रसाद शर्मा उम्र लगभग 53 वर्षीय का शव हुआ बरामद, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कतरास मोड़ झरिया का रहने वाला बताया जा रहा हैँ पेशे से वह ड्राइवर था, वहीँ इस मामले को लेकर उसके पुत्र सन्नी कुमार शर्मा ने बतलाया कि मेरे पिताजी दो दिन पहले ही मुंबई से काम करके लौटे हैँ और वे क्यों और कैसे शिमलाबहाल के आदर्श नगर पहुचे ये मुझे नहीं मालूम हैँ जबकि वे दो दिन के बाद ही काम पर वापस मुंबई जाने वाले थे ज्ञात हो कि मृतक का शव आदर्शनगर के किसी ठकुराइन के घर के गेट का सामने पाया गया हैँ जबकि ठकुराइन का पूरा नाम पार्वती देवी हैँ जो कि स्व. सुभाष ठाकुर की पत्नी बताई जा रही हैं और वो अपने घर पर ताला लगाकर फरार हो गई हैँ वहीँ मृतक शराब का भी अत्यधिक सेवन करता था ऐसा कुछ लोगों ने बतलाया, इस मामले को लेकर बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा हैँ कि घटना देर रात की हुई लगती हैँ शव को संदिग्ध हालात में पाया गया हैँ हमलोग अनुसन्धान कर रहे हैँ शव को पंचनामा कराके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया हैँ अब जबतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती हैँ तबतक कुछ भी नहीं कहा जा सकता हैँ वैसे हमारी पूरी टीम की ओर से जाँच जारी हैँ
संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View