धनबाद,– खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी
खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी।
धनबाद/महुदा — आज कोयलाँचल पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल महूदा थाना प्रभारी से मिलकर संघ के सदस्य व पत्रकार शमशेर खान को धमकी देने के मामले को लेकर लिखित शिकायत दिया और आरोपी पर कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी से कहा वहीँ ज्ञात हो कि खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को फोन पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई थी जबकि शमशेर खान महुदा थाना क्षेत्र से एक निजी अखबार के पत्रकार है।उक्त मामले पर कोयलांचल पत्रकार संघ के द्वारा संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष मो० मुख्तार अंसारी के निर्देशानुसार महामंत्री राहुल मिश्रा एवं अरुण कुमार के नेतृत्व में महुदा थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो से मिलकर उचित कार्रवाई की माँग करते हुए लिखित शिकायत दी है।
पत्रकार ने अपने दिए लिखित शिकायत में कहा है कि 9 जुलाई को कतरास थाना क्षेत्र में एक मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मौत को लेकर उसके परिजनों ने कतरास थाना का घेराव किया था, जो खबर 10 जुलाई को प्रकाशित हुई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद वशिष्ठ चौहान नामक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप कॉल करके कहा गया कि तुम बहुत बड़ा पत्रकार हो गया है और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आगे कहा कि तुम्हे झूठे रंगदारी और मर्डर केस में फंसा देंगे। तुम कतरास में कहीं दिखा तो तुम्हारा टांग कबाड़ देंगे। वहीं महुदा के थाना प्रभारी ने पत्रकार संघ को आश्वस्त किया हैं कि जाँच कर उचित कारवाई की जाएगी तथा दोषी को नही बक्शा जाएगा, वहीँ थाना प्रभारी से मिलने में,संघ की ओर से राहुल मिश्रा,अरुण कुमार, कार्तिक वर्मा, सुनील सिंह, जीतेन्द्र चौधरी, बंटी सद्दाम, मो. शमीम हुसैन, उमेश चौधरी, अश्वनी दुबे, वसीम अंसारी व कई पत्रकार सदस्य मौजूद थे
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View