धनबाद, फेसबुकिया प्यार के चक्कर में पड़कर एक शादीशुदा महिला कुंवारी लड़की के साथ हुई फरार पुलिस के दबीस से दोनों हुए गिरफ्तार
धनबाद एक शादीशुदा महिला फेसबुकिया युवती के प्रेम में पड़कर अपने पति और बच्चों को छोड़कर हुई फरार पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार ,
धनबाद,,,बिहार की जमुई जिला की एक शादीशुदा महिला फेसबुक युवती के प्रेम में पड़ कर अपने पति और बच्चों को छोड़ धनबाद पहुंच गई वहीँ महिला के पति ने जब इसकी शिकायत जमुई पुलिस से की तो वह महिला की खोज में धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र पहुंची और वृंदावन कालोनी से दोनों को गिरफ्तार कर जमुई ले गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायढेला जमुई की रहने वाली राखी मिर्धा और सरायढेला वृंदावन काॅलोनी की रहने वाली करिश्मा के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।जबकि बात चित के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं और राखी मिर्धा ने करिश्मा को कहा कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। इससे वह परेशान हो गई है। इसके बाद दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई। विवाहित महिला एक दिन अपने पति के साथ जमुई के ही एक रेस्टोरेंट पहुंची। जबकि वहां पहले से ही धनबाद की युवती उसका इंतजार कर रही थी। जब पति खाने का बिल चुकाने के लिए रेस्टोरेंट के काउंटर पर गया, तो उसकी पत्नी मौका पाकर अपनी कुंवारी युवती साथी के साथ फरार हो गई थी और छुपकर धनबाद के सरायढेला के वृन्दावन कॉलोनी में किराये के मकान में रह रही थी वहीँ पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया हैँ और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View