अंडाल महावीर हाई स्कूल की नेहा साव अपने विद्यालय में सबसे अधिक नंबर पाने वाली छात्रा बनी
है जुनून ,जज्बा ,हिम्मत और दृढ़ संकल्प तो दुविधा की बेड़ियों को काटा जा सकता है, इस कथन को सही साबित कर दिखाया है नेहा साव ने । आर्थिक समस्या और घर की पूरी जिम्मेदारियों को उठाते हुए अथक परिश्रम से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया । अंडाल में इस बार उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा नेहा साव ,पुत्री मनोज प्रसाद साव जोकि वर्कशॉप कॉलोनी अंडाल की निवासी है तथा अंडाल महावीर हाई स्कूल की छात्रा है, इस बार उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में 436 नंबर पाकर अपने विद्यालय में सबसे अधिक नंबर पाने वाली छात्रा बनी नेहा साव ने बिना किसी ट्यूशन की सिर्फ अपने प्रयास से इस मुकाम को हासिल किया है ,जो कि काफी सराहनीय है गृह कार्य की संपूर्ण जिम्मेदारियाँ को निभाते हुए पढ़ाई में अच्छे नंबर को प्राप्त करें उन्होंने यह साबित कर दिया है कि बाधाओं के रहते हुए भी सफलता को हासिल किया जा सकता है । हम लोग उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View