दसवीं बोर्ड में स्वीटी गुप्ता शानदार अंक लाकर बनी सुरेखा एवं सफलता एक्सप्रेस की टॉपर
कहा जाता है कोई भी काम अगर सच्चे मन से किया जाए, तो उसपर ईश्वर का भी आशीर्वाद मिलता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया सीबीएसई की छात्रा स्वीटी ने, चौपारण प्रखंड के सिंघरावां में शिक्षा का अलख जगाने वाला सफलता एक्सप्रेस कोचिंग सेंटर की छात्रा स्वीटी गुप्ता ने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड में शानदार अंक लाई है। जिससे एक तरफ कोचिंग, सिंघरावां वहीं दूसरी तरफ सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल का नाम रौशन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोचिंग के डायरेक्टर अनिल सर ने बताया की कोचिंग से काफी बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। उसमें स्वीटी गुप्ता ने 94% अंक लाकर सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल में टॉपर के साथ-साथ कोचिंग टॉपर भी रही। अनिल सर ने बताया कि स्वीटी कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करते हुए यह मुकाम हासिल किया। सभी शिक्षकों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दिए। इनके पिता विजय कुमार (बर्तन दुकान) ने अपने बच्चे की सफलता से काफी खुश हुए और दादा व मां ने मुंह मीठा करा कर इसका मनोबल बढ़ाया और आशीर्वाद दिया। कोचिंग के शिक्षक बंटी कुमार ने बताया कि स्वीटी गुप्ता काफी मेधावी छात्रा रही हैं। जो हर एक सब्जेक्ट में कड़ी मेहनत किया करती थी। इन्होंने शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना किए। मौके पर रामचंद्र साव, रमेश कुमार, शिक्षक सिंकु गुप्ता, रक्षा कुमारी, सागर कुमार सहित सभी ने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिए।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View