धनबाद, सिजुआ स्टेडियम के समक्ष धरना दे रहे सोमनाथ माली ने अपना सत्याग्रह आंदोलन को किया समाप्त
धनबाद के सिजुआ में महाप्रबंधक एवं उच्चअधिकारियों के साथ वार्ता के पश्चात आज 14 वा दिन सिजुआ स्टेडियम के माली, द्वारा अपना मानदेय वेतन के लिए सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आज समाप्त हो गया!वहीँ महाप्रबंधक सिजुआ क्षेत्र ने सोमनाथ माली को जूस पिलाया और उन्होंने लिखित अश्वासन के साथ व्यक्तिगत आश्वासन भी दिया कि
सोमनाथ का भुगतान निर्धारित समय अवधि के अंदर करा दिया जाएगा! जबकि सभी केंद्रीय एवं क्षेत्रीय श्रमिक प्रतिनिधियों ने इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों से वार्ता की और सोमनाथ माली तथा सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब की भूमिका के संदर्भ में विस्तृत से नए अधिकारियों को बताया!
एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब ने इस आंदोलन को परोक्ष और अपरोक्ष रूप से जुड़ कर सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया! समाचार पत्रों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वस्तुस्थिति को सामने लाया, सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब में ने सबो के प्रति आभार व्यक्त करती हैँ वहीँ प्रबंधन द्वारा उठाये गए आज के इस कदम से सोमनाथ माली व सिजुआ स्टेडियम स्पोर्ट्स क्लब ने सबों का आभार व्यकत किया और सबों को बधाई भी दिया

Copyright protected

