झरिया, कोलकत्ता पुलिस के द्वारा जोड़ापोखर थाना क्षेत्र निवासी बाबर अली के घर पर छापेमारी की गई
झरिया,बीएनआर साउथ कोलकाता की रहने वाली सूफिया बेगम ने अपने पति जोड़ापोखर एक नंबर निवासी बाबर अली पर कोलकाता के स्थानीय थाना में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। उक्त मामला को लेकर आज कोलकाता पुलिस ने बाबर अली व उनके परिजन को पकड़ने के लिए छापामारी किया, परंतु पुलिस आने की भनक लगते ही सभी परिजन फरार हो गए।
वहीँ पीड़िता सूफिया बेगम ने बताया की बाबर अली से उनकी शादी बर्ष 2017 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था। उनके पिता शमीम अहमद ने दहेज में 4 लाख रुपए नगद 10 लाख का जेवरात दिया। उन्होंने बताया कि मुझे मारपीट कर बाबर एवं परिवार के लोगो ने घर से निकाल दिया। वही पति बाबर सऊदी अरब में नौकरी करता है तथा पहली पत्नी को तलाक दिए बिना गुपचुप तरीके से दूसरी शादी वर्ष 2022 में ही कर लिया। वह दूसरी पत्नी के साथ सऊदी अरब में रह रहा है, जिनसे एक पुत्री भी हुई है। सूफिया ने बताया है की वह बीएड कर स्कूल में शिक्षिका थीं । घर वालों ने नौकरी भी करने नही दिया। वहीँ कोलकाता पुलिस के अनुसंधानकर्ता अधिकारी एस पांडेय ने बताया कि थाना में पीड़िता द्वारा 13 मार्च 2023 को मामला दर्ज कराया गया था जिसमें की पुलिस ने कांड संख्या 65/23 के तहत दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। शनिवार को पुलिस बाबर के घर में पुलिस नोटिस तामिला कराने गई तो सभी लोग फरार हो गए हैं। अब पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर गिरफ्तार करने आएगी,
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View