अल्लाडीह पंचायत में सड़क शिलान्यास के साथ मेयर ने किया लाइब्रेरी का उदघाटन
सालानपुर। आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने रविवार को सालानपुर प्रखंड में अल्लाडीह पंचायत अंतर्गत कालीपाथर गांव में एक नवनिर्मित पुस्तकालय एंव डोमदोहा गांव में एक ग्रामीण सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।
अल्लाडीह पंचायत के फिफ्टीन एफसी कोष से करीब 2 लाख 10 हजार रुपये की लागत से अल्लाडीह ग्राम पंचायत के कालीपाथर गांव कब्रिस्तान के निकट ग्रामीण पुस्तकालय का उदघाटन किया गया।
वही दूसरी और राज्य सरकार की पथश्री, रास्ताश्री योजना से दोमदोहा गांव से आदिवासी पाड़ा होते हुए डोमदोहा शमशान घाट तक करीब 0.710 किलोमीटर तक कि पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया।
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, समाजसेवी भोला सिंह, पंचायत प्रधान सलीम मिया, उपप्रधान पार्वती किस्कू , पंचायत सदस्य उज्जल मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।
इस मौके पर श्री उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं के अध्ययन एंव शिक्षा के लिए हर गांव में एक ग्राम लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, जिससे गरीब विद्यार्थियों को हायर एजुकेशन के लिए मुफ्त में पुस्तकें पढ़ने को मिलेगा।
डोमदोहा गांव से शमशान घाट तक कि सड़क निर्माण की मांग ग्रामीण बहुत दिनों से कर रहे थे, जिसका निर्माण बहुत जल्दी हो जाएगा। क्षेत्र में पेयजल की भी समस्या है, जिसके समाधान के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वकांक्षी योजना जलस्वप्न योजना से तेजी से पेजयल पाईप लाइन कनेक्शन किया जा रहा है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

