हरी झंडी दिखाकर प्रखंड से निकली जागरूकता रथ
प्रधानमंत्री आवास को लेकर जिला मुख्यालय के निर्देशन में चौपारण प्रखंड परिसर से हरी झंडी दिखा कर शुक्रवार को जागरूकता रथ को रवाना किया गया। पीएम आवास योजना के बारे में आम जनों को जानकारी देने के उद्देश्य से जागरुकता रथ को 26 पंचायत के 269 गांवों में घुमाते हुए लोगो को विस्तार से बताना है। उक्त बातें प्रधानमंत्री आवास योजना के इरफान आलम ने बताया कि रथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में घूम-घूमकर प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देगा। इसके तहत पीएम आवास लेने के तरीके, आवश्यक निर्माण अवधी सहित कई जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योग्यता, दस्तावेज,
विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी योजना प्रखण्ड के सभी पंचायत में ससमय निर्माण के लिए नुक्कड़ नाटक मौकिंग के माध्यम से लोगो को जगरूक किया जाएगा। जबकि बताया जाता है कि जागरूकता रथ कुछ ही गांवों में घूमने के बाद पहिया थम गया। जिससे लगता है कि पूरे प्रखंड के 269 गांवों तक नही पहुंच पायेगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View