बेढ़नाबारा में न्यायालय का उल्लंघन कर भूमि पर जबरन किया जा रहा है निर्माण कार्य
चौपारण थाना अंतर्गत झापा पंचायत के ग्राम बेढनाबारा भूमि के एक प्लॉट पर अनुमंडलाधिकारी द्वारा 144 धारा लगा कर किसी प्रकार का काम नही करने का आदेश जारी किया है। जानकारी हो कि खाता नंबर 08 प्लॉट नंबर 364 रकवा 26 डिसमिल मध्ये 22 फीट चौड़ा और 25 फीट लंबा भूमि का चौहदी उतर सियाराम साव का घर व दीवार, दक्षिण इंद्रदेव साव का घर, पूर्व आवेदक का निजी भूमि एवं पश्चिम दिशा में चौपारण चतरा रोड पर धारा 144 लागू होने के बाद भी कौशल्या देवी पति अर्जुन नायक एवं अर्जुन नायक पिता खुशी साव के द्वारा न्यायालय के आदेश का खुला चुनौती देते हुए निर्माण कार्य कर रहा था। जिसपर आवेदक पुष्पांजली कुमारी के पति दीपक कुमार के द्वारा वीडियो बना रहा था। जिसपर भेखराज साव, प्रयाग साव, अर्जुन साव, सकलदेव साव, सतीश कुमार, कौशल्या देवी, सावित्री देवी, सुरेंद्र साव, बैजनाथ साव, संतोष साव, राजेश साव, देवनाथ साव, तुलो साव, दिनेश्वर साव, खेमण साव ने मोबाइल छीन लिया और मारपीट करने लगा। बचाने के लिए घर की महिलाये पहुंची तो कान बाली झपट लिया। इसकी सूचना थाना को दिया। जिसपर त्वरित करवाई करते हुए पुलिस बल धारा 144 स्थल पर पहुंची और चेतावनी देकर चली गई। पुनः निर्माण कार्य करने लगा, जिसपर सूचना के साथ वीडियो कॉल कर दिखाया गया। इसपर थाना प्रभारी ने चेतावनी देकर काम बंद करवा दिए है। आवेदक पुष्पांजली कुमारी का कहना है कि रात के समय मे निर्माण कार्य करने की धमकी दे रहा है। साथ ही कहा कि रात में दिखेगा तो उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस बात से पूरा परिवार दहशत में है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View