सालानपुर ब्लॉक तृणमूल आदिवासी समिति की कर्मी सभा, में पहुँचे मेयर बिधान
सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस आदिवासी समिति द्वारा रविवार को रूपनारायणपुर श्रमिक मंच में मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय की मौजूदगी में कर्मी सभा का आयोजन किया गया। जहाँ आदिवासी समुदाय के लोगो ने अपनी समस्याओं से श्री उपाध्याय को अवगत कराया। आदिवासी कर्मियों ने विधायक विधान उपाध्याय के सामने सभी समस्याओं को रखते हुये, हर पंचायत में माझी थाना, आदिवासी मंदिर सहित क्षेत्र में गरीब को आवास योजना से घर उपलब्ध कराने की अपील की।कर्मियो की समस्याओं को सुन विधायक ने कहा कि सालानपुर में अनेकों से विकास कार्य हुआ है। सभी पंचायत में आदिवासी समुदाय के विकास के लिये कार्य किया गया है। आज जो भी समस्या की मुझे जानकारी हुई है उन समस्याओं को भी जल्द खत्म करने की प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, उपाध्यक्ष भोला सिंह, तृणमूल कांग्रेस आदिवासी समिति जिला अध्यक्ष लक्खीराम टुडू, आइएनटीटीयूसी प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी, महिला तृणमूल प्रखंड अध्यक्ष अपर्णा रॉय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

