धनबाद मॉर्निंग वाक के दौरान दिल का दौरा पड़ने से रेलवे के जी आर पी प्रभारी अमरजीत प्रसाद का हुआ निधन
धनबाद मार्निंग वॉक करने के दौरान मूर्छित हुए पूर्व जी आर पी प्रभारी अमरजीत प्रसाद का हुआ ईलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत,
धनबाद में इन दिनों हार्ट अटैक का मामला काफी बढ़ गया है अचानक ही किसी भी स्वस्थ इंसान की हृदय गति रूक जा रही है और उसकी मौत हो जा रही है इसका एक ताज़ा उदाहरण धनबाद रेलवे ग्राउंड में देखने को मिला ज़ब मंगलवार की सुबह मार्निंग वाक़ करने के दौरान धनबाद के पूर्व रेल थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद अचानक ही सड़क में गिर पड़े और कुछ ही देर में उनकी मिर्त्यु हो गई उनको सड़क पर गिरा देख जी आर पी के जवानों ने देखा तो तुरंत रेलवे अस्पताल पहुंचाया डॉक्टरों ने उन्हें बरटांड़ के एशियन जालान अस्पताल में भेज दिया यहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया,प्राप्त जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक के कारण अमरजीत प्रसाद की मौत हुई है जबकि लगभग बीस दिन पहले ही उन्हें कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया था सूत्रों के अनुसार एडीजी रेल के निर्देश पर उन्हें निलंबित किया गया था मंगलवार को ही वे निलंबनमुक्त होते लेकिन उससे पहले ही मौत ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया वहीँ उनके निधन से परिवार और सगे संबधी के अलावा पुलिस एसोसिएशन और सहकर्मी भी दुखी है जबकि अमरजीत प्रसाद का पूरा जमशेदपुर में रहता है
वैसे वे पटना के स्थायी निवासी थे जमशेदपुर में उनका घर है परिवार जमशेदपुर में ही रहता है जबकि उनके शव को रेल पुलिस मुख्यालय लाने की तैयारी चल रही थी सलामी के बाद उनका पार्थिव शरीर जमशेदपुर भेजा जाएगा जबकि वे हर दिन मार्निंग वॉक करते थे और मंगलवार को भी उन्हें मार्निंग वाक करते देखा गया था और मार्निंग वाक के बाद वह रेल एसपी कार्यालय की ओर जा रहे थे रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी उनकी इस आकस्मिक मृत्यु से उनके सहकर्मी काफी दुःखी और चिंतित थे,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View