पथश्री एंव रास्ताश्री योजना से बाराबनी विधानसभा को मिला 60 सड़कों का तोहफ़ा
बाराबनी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार राज्य के साथ-साथ बाराबनी विधानसभा में पथश्री एंव रास्ताश्री योजना से बाराबनी विधानसभा में कुल 60 सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया।
सालानपुर प्रखंड में 22 एंव बाराबनी प्रखंड में 38 जर्जर सड़कों के मरम्मत एंव निर्माण का शिलान्यास किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वर्चुल शिलान्यास से जुड़ कर मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने बाराबनी प्रखंड की पनुड़िया पंचायत में फीता काट कर एंव नारियाल तोड़ कर सड़क का शिलान्यास किया।
पूरे बिधानसभा में सभी ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों द्वरा एंव पंचायत प्रधान, उपप्रधान सहित पंचायत सदस्यों ने नारियल तोड़ कर सड़कों के मरम्मत एंव निर्माण की नींव रखी।
श्री उपाध्याय ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विकास की पथ पर राज्य को लेकर चल रही है।
आज पूरे राज्य में 1200 किलोमीटर जर्जर एंव खराब सड़कों के मरम्मत एंव निर्माण का नीव एक साथ मुख्यमंत्री द्वरा रखी गई है।
केंद्र की सरकार राज्य को आर्थिक रूप से कमजोर करने के प्रयास कर रही है इसके बाउजूद राज्य में विकास तेजी से हो रही है, यह सब मुख्यमंत्री की साहस और मार्गदर्शन से सफ़ल हो रहा है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View