धनबाद की किन्नर अध्यक्ष सुनैना देवी ने चैती छठ महापर्व कर धनबाद वासियों के लिए शांति और अमन की दुआ की
धनबाद,अखिल भारतीय किन्नर समाज के धनबाद की अध्यक्ष सुनैना किन्नर ने कतरास के सूर्य मंदिर घाट पर किया छठ महापर्व और धनबाद वासियों के लिए अमन चैन की दुआ की,
अखिल भारतीय किन्नर समाज धनबाद की जिलाध्यक्ष सुनैना किन्नर ने कतरास के सूर्य मंदिर घाट पर चैती छठ महापर्व कर समाज में एक अलग मिशाल को पेश किया जबकि प्रत्येक वर्ष इस छठ महापर्व को किन्नर सुनैना देवी हमेंशा इसी तरह मनाती हैँ और धनबाद की समस्त आम लोगों के लिए सुख और शांति के लिए छठ माँ से दुआ माँगने का काम करती हैँ इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुनैना किन्नर कहा कि वर्षो से हम लोग माँ छठ का यह पर्व बड़े ही प्यार से करते आ रही हैँ और छठ माँ से हमसब यही मांगते हैँ कि धनबाद के सभी लोगों को माँ छठ हमेंशा ख़ुश रक्खे यही हमसब किन्नर समाज की भी कामना हैँ इस मौके पर उनके साथ पूजा किन्नर भी माँ छठ का यह पर्व कर रही हैँ वहीँ इस मौके पर उनके साथ कई किन्नर मौजूद थी

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View