धनबाद के कोयलाँचल में नहाय खाय के साथ आज से चार दिवसीय चैती छठ महापर्व की हुई शुरुवात
नहाए खाए के साथ चैती छठ महापर्व की आज से हुई सुरुवात,
चैती छठ महापर्व, नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व आज से शुरु हुआ
धनबाद,लोक आस्था का महापर्व चैती छठ आज नहाय खाय के साथ शुरू हो रहा है. छठ व्रती श्रद्धा, आस्था व शुद्धता, पवित्रता, नेम निष्ठा व विश्वास के साथ इस महापर्व की तैयारी में जुट गए है कार्तिक मास में मनाए जानेवाली छठ पूजा की तरह ही चैती छठ पर्व श्रद्धालुओं द्वारा पूरी आस्था व विश्वास के साथ मनाया जाता है। चैती छठ को आज नहाय खाय के साथ तैयारियां शुरू हो गई हैं। और लोगों ने खरीददारी शुरू कर दी है। वहीँ कद्दू 25 से 30 रुपए में बिक रहा हैँ जबकि रविवार को खरना, सोमवार को तीसरे दिन सूर्य को अर्घ्य शाम में दिया जायेगा। मार्च 28 मंगलवार के चौथे दिन सप्तमी तिथि को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रातः के बाद दिया जाएगा, चैती छठ महापर्व सभी छठवर्तियों के लिए भगवान भास्कर की उपासना का प्रतिक हैँ साफ सफाई का यह छठमहापर्व किसी आस्था व विश्वास से कम भी नहीं हैँ छठ महापर्व ही एक ऐसा पर्व हैँ जिसमें की डूबते हुए सूर्य के साथ साथ उगते हुए सूर्यदेव की भी उपासना छठवर्तियों द्वारा की जाती हैँ छठ की महिमा अपरम्पार हैँ जय छठी मैया,
हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क सभी छठवर्तियों से आशीर्वाद से चाहता हैँ और आशा करता हैँ कि उनसब पर छठ माँ की किर्पा सदा बनी रहे, जय छठ माँ,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View