आज कोयलाँचल पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल होली के दिन घायल हुए पत्रकार आदित्य नोनिया से अस्पताल में जाकर मुलाक़ात किया और हालचाल जाना
धनबाद, आज कोयलांचल पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मो. मुख्तार अहमद के नेतृत्व में होली के दिन असमाजिक तत्वों के द्वारा हमले में घायल हुए आदित्य नोनिया से कतरास अस्पताल में जाकर मिला और मिलकर हाल चाल जाना।वहीँ संघ के अध्यक्ष मो. मुख्तार अहमद ने जोगता थाना प्रभारी से बात कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने को कहा, अन्यथा इस मामले को लेकर कोयलाँचल पत्रकार संघ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन को बाध्य होगा।अपने सम्बोधन में मो. मुख़्तार अहमद ने कहा कि संघ के सभी सदस्यों के हितों की रक्षा करना ही कोयलांचल पत्रकार का उद्देश्य है, पत्रकार पर हमला बर्दाश्त नही किया जाएगा। जबकि इस मामले को लेकर संघ के सचिव अरुण कुमार ने कहा कि आदित्य नोनिया पर जो भी हमला किया है, वैसे लोगों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाय। उन्होंने कहा कि संघ हर साथी की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।वहीँ इस
मौके पर अनुशासन समिति के अध्यक्ष सतीश सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह, कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह, कार्यालय प्रभारी समीम हुसैन, सुनील सिंह, साधु सिन्हा, कार्तिक वर्मा, आशीष घोष, वसीम अंसारी, इम्तियाज़ अंसारी, कृष्णा नोनिया, जितेन्द्र चौधरी, मिथिलेश पांडेय एवं कई और भी पत्रकार उपस्थित थे!

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View