धनबाद पुलिस का पीसीआर वाहन आउट ऑफ़ कण्ट्रोल हुआ कोई हताहत नहीं,
धनबाद,आउट ऑफ कंट्रोल हुआ धनबाद पुलिस का पीसीआर वाहन,घट सकती थी बड़ी घटना,कोई हताहत नहीं,
धनबाद, जहाँ एक तरफ पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चला रही है और नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना भी लगाती है. लेकिन यही पुलिस खुद नियमों को तोड़ते हुए दिखी. जहाँ पुलिस की एक लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो जाता था,मामला सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार का है.प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद की ट्रैफिक पुलिस ने हीरापुर बाजार में विवेकानंद चौक के पास अपनी पीसीआर वाहन को बिना हैंड ब्रेक के खड़ा कर दिया. जिसके कारण खड़ी पीसीआर वाहन अचानक लुढ़क गई. उस वक्त वाहन में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था और पीसीआर वाहन ने सामने की दुकान के पास खड़ी एक बाइक व एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, एक बच्चा बाल-बाल बच गया वहीँ घटना के संबंध में स्थानीय दुकानदार ने बताया कि विवेकानंद चौक पर धनबाद थाना की चार नंबर पीसीआर वाहन खड़ी थी और उस वाहन में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था. जिसके बाद पीसीआर वाहन अपने आप ढल गई, जिससे एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गया और एक बच्चा बाल-बाल बच गया. धनबाद ट्रैफिक पुलिस की पीसीआर वाहन के आउट ऑफ कंट्रोल होने से थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की पीसीआर वाहन को अपनी ओर आते देख बच्चा भाग गया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.
एक स्थानीय ने बताया कि पीसीआर वाहन खड़ा कर पुलिसकर्मी कहीं घूम रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी की घोर लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. बता दें कि जिले में शनिवार को दिनभर पुलिस के वरीय अधिकारी एसपी, ट्रैफिक डीएसपी, डीटीओ के द्वारा जागरुकता अभियान के साथ जुर्माना भी वसूला गया था. वहीं रात में पुलिस की पीसीआर वाहन से यह हादसा हुआ वहीँ दुबारा इस तरह की हादसे की पूर्णविरिती ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को सचेत रहने की जरुरत हैँ अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View