धनबाद, दसवीं के छात्र की बस से गिरकर हुई मिर्त्यु परीक्षा देकर लौट रहा था छात्र
धनबाद, दसवीं की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की स्कूल बस से गिरकर हुई मिर्त्यु,
धनबाद जिले के बरवड्डा थाना में दोपहर स्कूल बस से गिरकर 10 वीं के छात्र नवीन कुमार महतो की मौत हो गई. वह महर्षि विद्यापीठ, बलियापुर रोड का छात्र था.मृतक सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा देने धनबाद के विशनपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देकर घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक परीक्षा के बाद स्कूल बस से अपने घर लौट रहा था. वह बस के गेट पर खड़ा था, तभी असंतुलित होकर बस से नीचे गिर गया.जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र नवीन कुमार महतो के चेहरे पर गंभीर चोट लगी थी. दुर्घटना के बाद उसे तुरंत एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि नवीन कुमार बोकारो का रहने वाला था. घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दी गई. इसके बाद उसके पिता शंकर महतो रोते हुए एसएनएमएमसीएच पहुंचे जहाँ बेटे का शव देखते ही उनके होश उड़ गए और रो-रोकर उनका बुरा हाल था इस तरह के मामले में छात्र लोगों को भी विशेष सावधानी रखने की जरुरत होती हैँ जिससे कि इस तरह की घटना की पूर्णावृति ना हो

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View