सालानपुर पंचायत में चला “दिदिर सुरक्षा कवच” अभियान, घर घर पहुँचे बिधान
सालानपुर। दिदिर सुरक्षा कवच अभियान में गुरुवार को बाराबनी विधायक सह आसनसोल नगर निगम मेयर बिधान उपाध्याय ने सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सालानपुर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया,
इस दौरान उन्होंने प्रातः काल से ही अपने पार्टी कर्मियों के साथ ग्राम भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए,
कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने ने सालानपुर कालीतला काली मंदिर में पूजा कर अपने अभियान की शुरुआत की,
जिसके बाद उन्होंने ने मेलाकोला प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों की सुविधाओं का जायजा लिया, साथ ही स्कूल में जल्द पेयजलापूर्ति एंव मिड-डे-मील रसोई घर की मरम्मत का आश्वासन दिया।
सुबह से लेकर शाम तक उन्होंने पंचायत एंव क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया एंव कई जनसभाओं के माध्यम से लोगो की समस्या को सुना तथा सभी समस्याओं को जल्द ठीक करने की आश्वाशन भी दिया ।
इस दौरान उन्होंने ने तृणमूल कर्मी संजय मरांडी के घर दोपहर का भोजन किया, एंव रात्रि भोजन तृणमूल कर्मी बलराम पाल के घर पर किया।
मौके पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालानपुर पंचायत प्रधान दीपिका बाउरी, फुचु बाउरी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

