दोमोहानी इलेवन को पछाड़ एमएलए कप पर पानुडिया इलेवन का कब्जा
बाराबनी। आज़ाद स्पोर्टिंग क्लब गौरंगडीह (हक़ीम पाड़ा) के तत्वाधान में बुधवार को तीन दिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट एमएलए कप का फाइनल मुकाबला हाकिम पाड़ा ग्राउंड में दोमोहानी इलेवन एवं पानुडिया इलेवन के बीच खेला गया।
जहाँ पानुडिया इलेवन ने 10 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन का लक्ष्य रखा। वही दोमोहानी इलेवन बल्लेबाजी करने उतरी और सात विकेट पर 111 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा।
अंपायर विनोद माझी और पप्पू खान ने खेल का संचालन किया। विजेता टीम को नकद 30 हजार रुपए, ट्रॉफी, तथा उपविजेता टीम को नकद 20 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच सोनू कुमार सिंह, बेस्ट बैट्समैन दीपक यादव, बेस्ट बॉलर राकेश साव, बेस्ट फील्डर पानुडीया इलेवन को दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबनी प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह, पंचायत सदस्य रंजीत साव, पानुडीया हाई स्कूल प्रधानाध्यापक तुषार कांति बनर्जी एवं तृणमूल श्रमिक नेता शंकर ठाकुर उपस्थित रहे।
आज़ाद स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष अबुतालिब अंसारी ने कहा बाराबनी एमएलए कप 2023 का यह प्रथम वर्ष है, विधायक श्री बिधान उपाध्याय के सम्मान में इस कप की सुरुआत की गई है, आगामी वर्ष पूरे विधानसभा की क्रिकेट टीम को आमंत्रित किया जाएगा।
मौके पर सजल चक्रवर्ती, कासिम अंसारी, पूना आजम अंसारी, मुर्तजा अंसारी, मुश्ताक अंसारी, ताहिर खान, शाहरुख अंसारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View