जोड़ापोखर,आगामी 26 फरबरी 2023 को होनेवाले चुनाव के मद्देनज़र आज कोयलाँचल पत्रकार संघ के केंद्रीय कार्यालय के द्वारा अधिसूचना जारी की गई
कोयलाँचल पत्रकार संघ के चुनाव से संबंधित सूचना,
जोड़ापोखर, आगामी 26 फरवरी 2023 को होने वाली सांगठनिक चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी अंजन सिन्हा, चुनाव पर्यवेक्षक आशीष कुमार घोष तथा कार्यालय प्रभारी मो.समीम हुसैन के द्वारा सभी प्रत्यशियों के साथ बैठक कर चुनाव सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु चर्चा की गई। इस बैठक के दौरान चुनाव प्रभारी द्वारा कई बातों को सभी सदस्य व प्रत्यशियों को पालन करने का निर्देश के साथ सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान महामंत्री पद के प्रत्याशी संजय पांडेय व्यस्तता के चलते चुनाव से बैठने का फैसला किया।
चुनाव संबंधित निर्देश –
1. चुनाव गुप्त मतदान से बैलेट पेपर के जरिये किया जाएगा। चुनाव संरक्षक, अध्यक्ष, महामंत्री तथा सचिव पद के लिए वोटिंग किया जाना है।
2. प्रत्येक सदस्य को चार बैलेट पेपर दिया जाएगा, जो संरक्षक, अध्यक्ष, महामंत्री तथा सचिव प्रत्यशियों के नाम के साथ अंकित किया हुआ होगा। नाम के सामने बने घेरे के बीचोबीच मोहर लगाना है।
3. चुनाव के दिन सभी सदस्यों को केन्द्रीय कार्यालय के मुख्य गेट के समीप पास दिया जाएगा, पास दिखाने पर ही वोटिंग का अधिकार दिया जाएगा।
4. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए वोटिंग रूम में सीसीटीवी के द्वारा निगरानी रखी जाएगी।
5. कोई भी सदस्य शराब पीकर नही आएंगे।
6. मतदान होने के बाद आपत्ति करने वाले प्रत्यशियों को लिखित में आवेदन के साथ 500 रुपये सेक्युरिटी रुपये जमा करना होगा।
आदेशनुसार
चुनाव प्रभारी
अंजन सिन्हा
चुनाव पर्यवेक्षक
चुनाव पर्यवेक्षक
आशीष कुमार घोष
कार्यालय प्रभारी
मो समीम हुसैन

Copyright protected