झरिया के हुर्रीलाडीह में चिमनी शाह बाबा के मजार पर सालाना लगने वाला उर्स मेला में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी बोर्रागढ़ पुलिस विधि वयवस्था को लेकर मुस्तैद
झरिया, होर्रिलाडीह चिमनी शाह बाबा के मजार पर सालाना लगने वाला उर्स मुबारक आज चौथे दिन भी अपने हर्षोल्लास के साथ जारी हैँ इस मौके पर यहाँ लगने वाले मेला की बात ही निराली हो जाती हैं, होर्रिलाडीह की इंतजामिया कमिटी ही इस सालाना उर्स मेला की देख रेख करती हैँ वहीँ इस मौके पर बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार के द्वारा इस मेला का विधिवत उदघाटन किया गया था जबकि बोर्रागढ़ के ए एस आई सुरेंद्र सिंह इस मेला की विधि वयवस्था को लेकर काफी गंभीर दिखाई दिए चुकि स्थानीय मेला होने से लोगों की भारी भीड़ भी इस उर्स मेला में जुटती हैँ वहीँ इस मेला में सभी तरह के लोगों के मनोरंजन से जुड़ी तारामाँची से बच्चों के झूले ब्रेक डांस और भी कई तरह मनमोहक चीजें इस मेला की शोभा बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैँ मेला की देखरेख करने वाली कमिटी एवं बोर्रागढ़ थाना की पुलिस इस उर्स मेला में काफी मुस्तैद हैँ और चिमनी शाह चिस्ती बाबा के दरबार में चादर पोसी करने वाले भी गाजे और बाजे के साथ लगातार चादर पोसी कर रहे हैँ वहीँ इस मेला को लेकर आम लोग भी काफी उत्साहित रहते हैँ जैसा की आज यहाँ देखने से महसूस हुआ वाकई में आम जनमानस के मन में आज भी हजरत चिमनी शाह बाबा की लौ कही ना कही अलख जगा रही हैँ तभी सभी लोग आज भी उनके दरबार में सर झुका कर अपनी और अपने परिवार की सलामती की दुआ की मांग करते हैँ,
संवाददाता, चेतनारायण कुमार की रिपोर्ट,

Copyright protected