स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 का एक दिवसीय कार्यशाला आज प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, मुख्य प्रशिक्षक सह जिला समन्वयक मनीष कुमार, बीपीओ मनरेगा संतोष कुमार मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला का संचालन प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार पांडे ने किया। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक मनीष कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के सभी सात आयामो पर विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा कि आप सभी मुखिया जी एवं जलसहिया को सभी आयामों को समझना चाहिए तथा समन्वय बनाकर काम करना पड़ेगा।
इसके लिए डीपीईपी तथा मनरेगा का वार्षिक कार्य योजना में भी चढ़ाना होगा। चूंकि सबके सहयोग से काम होना है साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि जिनका भी उपयोगिता प्रमाण पत्र बाकी है जमा नही हुआ है, कृप्या तत्कालीन मुखिया से हस्ताक्षर करवाकर और वर्तमान मुखिया से फॉरवेडिंग कराकर अविलंब जमा कर दे, अन्यथा हम आपको आगे कोई राशि नही दे सकते है, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि यह कार्य मुखिया और जलसहिया दोनो के सहयोग से होना है। इसलिए दोनो को समन्वय बनाकर काम करना पड़ेगा, श्री साव ने शुरुआती दौर में चैंपियन चौपारण की भी चर्चा किया, चैंपियन चौपारण पूरे जिले अग्रणी रहा, मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक ने कहा कि पूर्व में भी यह कार्य हमलोग सफलता पूर्वक करते आए है, आगे भी करेंगे , पाण्डेयबारा मुखिया ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यशाला में सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, जिला समन्वयक मनीष कुमार, बीपीओ गोपाल प्रसाद, संतोष कुमार, अनिल कुमार पांडे, मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक, मुखिया रेखा देवी, मंटू सिंह, गंदौरी दांगी, संतोष कुमार सिंह, पप्पू रजक, संजू देवी, देवेंती देवी, नजराना खातून साहितसभी मुखिया लोग तथा लगभग डेढ़ सौ जलसहिया उपस्थित थी।

Copyright protected