धनबाद, आय से अधिक सम्पति के एक मामले में ए सी बी की टीम ने रिटायर्ड अमीन के घर पर की छापेमारी
धनबाद,आय से अधिक संपत्ति के मामले में रिटायर्ड अमीन साधु शरण पाठक के घर एसीबी की टीम ने की छापेमारी,
धनबाद, ए सी बी की एक टीम ने आय से अधिक सम्पत्ती के मामले में धनबाद न्ययालय के आदेश पर मंगलवार को धनबाद भूअर्जन घोटाले के आरोपी रिटायर अमीन साधु शरण पाठक के आवास पर छापेमारी की वहीँ बता दें कि धनबाद में हुए भूअर्जन मुआवजा घोटाले के आरोपी है रिटायर अमीन साधु शरण पाठक। इसी मामले में आज न्यायालय के आदेश पर धनबाद के हाउसिंग कालोनी स्थित उनके आवास पर छापेमारी की गई इस छापेमारी में एसीबी के दो डीएसपी व अधिकारियों की विशेष टीम शामिल थी जो की पाठक के घर पर करीब तीन घण्टे से कागजों की छानबीन में जुटी है। इस दौरान एसीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया की न्ययालय के आदेश पर यह छापेमारी की गई है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है अभी हमारी ऒर से अनुसन्धान जारी हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

