शिव शक्ति क्लब द्वारा नर नारायण सेवा के साथ खिचड़ी भोग का आयोजन
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम अंतर्गत चंद्रचूड़ स्थित रघुदेव बाटी शिव शक्ति क्लब द्वारा रविवार को माँ सरस्वती पूजा के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नर नारायण सेवा का आयोजन किया गया। आयोजन में लगभग 8 हजार लोगों के बीच महाभोग खिचडी का वितरण किया गया, शिवशक्ति क्लब के संस्थापक सह समाजसेवी दिनेश गोराई ने ईद अवसर पर गरीब छात्र छात्राओं को पाठ्यसामग्री एवं वस्त्र वितरण भी किया जाय उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा पर निरंतर तीन दिनों तक संस्कृति आयोजन के साथ बाउल संगीत का आयोजन किया गया, उन्होंने कहा कि शिक्षा की देवी माँ सरस्वती ही सबसे बड़ा धन है, यदि आपके पास विद्या नही है तो धन किसी योग्य नहीं, समाज को शिक्षित बनाने से बड़ा दान कुछ भी नही, यही कारण है कि गरीब बच्चों को उपहार में किताब कॉपी समेत पाठ्यसामग्री दी गई एवं खिचड़ी महाभोग में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View