गणतंत्र दिवस के अवसर पर चौपारण प्रखंड में अनेकों जगह पर तिरंगा झंडा लहराते दिखा।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर चौपारण प्रखंड के सभी विभिन्न सरकारी वा गैर सरकारी कार्यालय, मुख्यालय एवं पंचायतों में झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर उमाशंकर अकेला के चौपारण स्थित आवास में सबसे पहले झंडोत्तोलन किया गया। इसके अलावा प्रखंड अंचल कार्यालय परिसर में प्रमुख पूर्णिमा देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर, सीएचसी में प्रभारी डॉ भुनेश्वर गोप, वन विभाग में रेंजर बीआरसी में बीईईओ राकेश कुमार, केवीएस प्लस टू उच्च विद्यालय चौपारण में प्राचार्य उत्तम कुमार, सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल में आचार्य रीना पाण्डेय ने झंडोत्तोलन किया।
महाराजगंज के कोरियाडीह मदरसे नूरुल उलूम वादिये नूर के मुख्य द्वार के ऊपर भारतीय तिरंगा लहराहर अमन चैन वा भाईचारगी की दुआएं मांगी गई।
जिसमें कमेटी के सदर मोहम्मद रेयाज, सेक्रेटरी मोहम्मद कासिम, मोहम्मद आशिक, मदरसे का शिक्षक इनामुल हक, सदस्य डॉक्टर साजिद, डॉक्टर मोइन, ग्रामीण मोहम्मद लियाकत, मोहम्मद सोहराब आदि सहित मदरसे के तमाम बच्चे मौजूद थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View