धनबाद,झारखण्ड सरकार द्वारा अप्रतियासीत कोर्ट फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ धनबाद के वकील अगले दो दिन तक पेन डाउन करेंगे,राधेश्याम गोस्वामी पूर्व अध्यक्ष धनबाद बार काउंसिल
आज धनबाद बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने झारखण्ड सरकार के द्वारा कोर्ट फीस में किए गए अप्रत्यासित बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रकट किया वहीँ ज्ञात हो झारखण्ड बार काउंसिल के द्वारा भी कोर्ट फीस में बढ़ी हुई फीस वापस लेने के मामले को लेकर अपना विरोध पहले भी प्रकट कर चूका हैँ वहीँ धनबाद बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि यह फीस बढ़ोतरी अप्रत्यसित रूप से झारखण्ड सरकार के द्वारा किया गया हैँ और हमसब धनबाद के सारे वकील इस फीस बढ़ोतरी के विरोध में अगले दो दिन तक पेन डाउन करने का कार्य करेंगे और सभी वकील भी इस सरकार के कोर्ट फीस की अप्रत्यसित बढ़ोतरी के खिलाफ गोलबंद होकर कार्य करेंगे और जब तक झारखण्ड सरकार स्टाम्प फीस और कोर्ट फीस में हुई बढ़ोतरी को कम नहीं करती तब तक हमसबका आंदोलन जारी रहेगा इस मौके पर पूर्व बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी के साथ कई वकील मौजूद थे,
संवाददाता चेतनारायण कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected