धनबाद,आज कोयलाँचल पत्रकार संघ की एक टीम ने एस पी रिश्मा रामेशन से मुलाक़ात कर भगाबाँध ओ पी प्रभारी द्वारा एक केस में नामजद पत्रकार कार्तिक वर्मा के ऊपर लगे आरोपों को लेकर चर्चा व मुलाक़ात किए
आज कोयलाँचल पत्रकार संघ एक डेलिगेशन धनबाद के ग्रामीण एस पी रिश्मा रामेशन से मुलाक़ात किए इस मौके पर कोयलाँचल पत्रकार संघ के पूरी टीम के द्वारा एस पी महोदया को भेंट स्वरूप गुलदस्ता दिया गया वहीँ संघ के अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद ने संघ के सदस्य पत्रकार कार्तिक वर्मा पर भगाबाँध ओ पी प्रभारी द्वारा दायर किए गए मुक़दमे से सम्बंधित एस पी महोदया को जानकारी दिए,वहीँ इस मामले में एस पी रिश्मा रामेशन ने सभी पत्रकारों को आश्वासन दिए और कहा कि कोई भी मामला में जब हरिजन एक्ट लगता हैँ तो वो हमारी संज्ञान में आ जाता हैँ और जाँच के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाती हैँ मैं स्वयं इस मामले को आगे देखूंगी और जांचोपरांत ही आगे की कार्रवाई की जायेगी वहीँ कोयलाँचल पत्रकार संघ की ऒर से एस पी से मुलाक़ात करने में अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद, प्रभारी शमीम अहमद, संघ के प्रवक्ता कमलेश सिंह, साधु सिंह, मनोज यादव, अरुण कुमार एवं कार्तिक वर्मा मौजूद थे
संवाददाता चेतनारायण कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected