धनबाद के बरवड्डा में अवैध कोयला डिपो में खनन विभाग की हुई छापेमारी नौ ट्रक की हुई जब्ती
धनबाद के बरवड्डा में पूर्व झामुमो नेता की जमीन पर अवैध कोयला डिपो में खनन विभाग द्वारा हुई छापेमारी नौ ट्रक जब्त किए गए,
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा पिछड़ी गांव में पूर्व झामुमो नेता स्व. दुर्योधन चौधरी के बेटे मुरारी चौधरी की जमीन पर चल रहे अवैध कोयला डिपो में खनन विभाग द्वारा छापेमारी की गई।खनन विभाग की इस छापेमारी के दौरान डिपो में 11 सौ टन से अधिक अवैध कोयला पकड़ा गया।वहीँ इस मौके से चार कोयला लदे ट्रक के अलावा पांच खाली ट्रक को भी पकड़ा गया।इस मामले में खनन निरीक्षक राहुल कुमार की शिकायत पर मुरारी चौधरी के साथ-साथ डिपो संचालक प्रमोद कुमार सिंह और अंजीम कुमार सिंह के अलावा ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।मुरारी चौधरी बड़ा पिछड़ी गाँव के पंचायत समिति सदस्य भी हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां चल रहे डिपो की लगातार शिकायत खनन विभाग को मिल रही थी,और यहां बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा था। खनन विभाग की ओर से शिकायत की जांच की गई। जांच में अवैध कोयले के कारोबार शिकायत की सत्यता पाई गई थी शिकायत की जांच के बाद खनन विभाग ने जाल बिछाकर छापेमारी की। खान निरीक्षक राहुल कुमार कोयला डिपो पहुंचे। फिर गेट खुलवा कर अंदर गए। बड़े पैमाने पर अवैध कोयला कारोबार को देख कर बरवाअड्डा पुलिस को छापेमारी की जानकारी देकर पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। पुलिस को देखते ही अवैध कोयला कारोबार में लिप्त और कार्यरत मजदूर और परिसर में खड़े ट्रकों के चालक उपचालक भाग खड़े हुए। छापेमारी में चार कोयला लदे ट्रक समेत कुल नौ ट्रक जब्त किए गए हैं।छापेमारी के बाद बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अवैध कोयला कारोबारियों में हडकंप है। अवैध कोयला कारोबारी दिनभर एक, दूसरे की फोन से घटना की जानकारी लेते रहे। इस संबंध में खनन निरिक्षक राहुल कुमार ने बताया कि छापामारी में डिपो से 1180 टन अवैध कोयला जब्त किया गया, जिसमें 150 टन कोयला ट्रक में लोड एवं 1030 टन अवैध कोयला स्टॉक है।खनन विभाग के द्वारा इस तरह की छापेमारी होने से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ हैँ
संवाददाता चेतनारायण कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected