धनबाद, कतरास के रामकनाली ओ पी क्षेत्र के अंतर्गत झींझीपहाड़ी गाँव में एक व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी
धनबाद,कतरास के रामकनाली ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत झींझीपहाड़ी स्थित श्रीधरपुर शिव मंदिर के सामने वाले खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के पाव व सिर पर गंभीर चोट के निसान थे वहीँ सूचना पाकर रामकनाली ओपी पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंच गई. शव की पहचान जगन्नाथ महतो के रूप में हुई जिसकी उम्र लगभग 43 वर्ष के आसपास बताई जा रही हैँ वहीँ मृतक कुआ बस्ती आमटाल तीसरा थाना का रहने वाला है.मृतक एक दिन पूर्व ही अपने ससुराल आया था प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था वहीँ मौत की सूचना जब मृतक के परिजन को लगी तो सभी लोग रामकनाली ओपी पहुंच गए और मृतक के ससुराल पक्ष पर हत्या आरोप लगाने लगे. जबकि इस मामले को लेकर रामकनाली ओपी प्रभारी वि के चेतन ने कहा कि मृतक के पिता धनीराम महतो के शिकायत पर मृतक के ससुर विजय महतो, पत्नी लखवी देवी, साला परितोष महतो व लक्ष्मण महतो, साढू सुजीत महतो पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है वहीँ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया और पुलिस आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ

Copyright protected