झरिया,जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में 22 क्विंटल पी डी एस चावल हुआ जब्त चार आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े
जोडापोखर थाना क्षेत्र में सरकारी अनाज की कालाबाजारी का हुआ पर्दाफाश , 22 क्विंटल चावल जब्त चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े,
झरिया,जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी आवास से गुप्त सूचना के आधार पर झरिया सीओ परमेशवर कुशवाहा, एमओ रंजीत रंजन ने पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर लगभग 22 क्विंटल चावल जब्त किया है। वहीं इस घटना में संलिप्त चार युवकों को डिगवाडीह 12 नंबर कांटा घर के पीछे एक आवास से हिरासत में लिया गया है।जब्त चावल पीडीएस का बताया जा रहा है।वहीँ जोरापोखर थाना में एमओ राजीव रंजन ने चार लोगों के खिलाफ कांड संख्या 279/22 के तहत 7 एसी में मामला दर्ज कराया गया है। जबकि मुख्य आरोपी जयरामपुर निवासी रितेश को बनाया गया है।
ज्ञात हो की पूरे झरिया प्रखंड में पीडीएस दुकानदारों द्वारा अनाज चावल गेंहू सैकड़ों क्विंटल चोरी कर बंगाल भेजा जाता है। समय समय पर सम्बंधित अधिकारी छापामारी भी करते हैं और आरोपी को जेल भी भेजा जाता है, किन्तु चावल का यह गोरख धंधा कभी भी नहीं रूकता है जबकि अवैध पी डी एस का काम करने वाले सदैव ही इस गोरखधंधा में संलिप्त रहता हैँ

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View