धनबाद, कतरास के जोगता थाना क्षेत्र के मोदीडीह में लोहा चोरों ने बालू बैंकर टॉवर को काट कर गिराया पुलिस मामले की जाँच में जुटी
धनबाद के कतरास में लोहा चोरों के द्वारा कटर मशीन से बालूबंकर टावर काट कर गिराया गया,
धनबाद,कतरास के जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत मोदीडीह सात नंबर रजवार बस्ती हनुमान मंदिर के पीछे बालूबंकर टावर को शनिवार की देर रात्री को लोहा चोरों ,के द्वारा टॉवर को काट कर गिरा दिया गया तत्पश्चात टावर जोर आवाज के साथ गिरा, जिससे बस्ती के लोग अपने घरों से बाहर भागते हुए निकले कि क्या हुआ, जब देखा कि टावर को काट कर गिराया गया है तो लोगों ने राहत की सांस ली, यहां के लोगों का रात से ही बिजली का तार टूट जाने से बिजली गायब है जबकि रात में ही ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना थाना पहुंचकर किया, किन्तु कोई पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल नहीं किया है जबकि लोहा चोर लगातार इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और पुलिस प्रशासन को चुनौती देने का भी काम कर रहे हैँ जबकि अब जरुरत आ गई हैँ कि लोहा चोरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए जिससे की क्षेत्र की आम जनता राहत की सांस ले सके

Copyright protected