धनबाद के बाघमारा में सी आई एस एफ एवं अवैध कोयला चोरों के बीच मुटभेड़ में चार कोयला चोरों की गोली लगने से हुई मौत और कई हुए घायल पुलिस प्रशासन पुरे मामले की जाँच में जुटी
बाघमारा में सीआइएसएफ एनकाउंटर में हुई चार की मौत, एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि एसआइटी टीम का गठन किया जायेगा
धनबाद के बाघमारा में हुए सी आई एस एफ की टीम के द्वारा एनकाउंटर के मामले में एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि चार लोगों की मौत की बात कही जा रही है.वहीं दो लोग घायल हैं.पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जल्द ही जांच शुरू करेगी.इसके लिए एसआइटी का गठन भी किया जाएगा. मृतकों में तेलोटांड़ निवासी प्रीतम चौहान, सज्जाद खान, शहजादा खान और अताउल अंसारी शामिल हैं.सभी की लगभग उम्र 20 से 25 साल के बीच है.जबकि घायलों में घायलों मे,बादल रवानी, रमेश राम एवं कई अन्य शामिल हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 30 राउंड हुआ फायरिंग,इस मामले में सीआईएसएफ ने कहा की चोरो ने राइफल छीनने का किया था प्रयास तभी बचाव में फायरिंग की गई वहीँ रात में दर्जनों की संख्या में दोपहिया वाहनों पर सवार होकर सभी युवक कोयला चुराने के लिए साइडिंग पर पहुंचे थे.यहां युवकों व सीआइएसएफ जवानों में भिड़ंत हो गई.देखते ही देखते दोनों ओर से पहले पत्थरबाजी हुई और फिर गोली चलने लगी.करीब 30 राउंड फायरिंग हुई. सीआइएसएफ के अनुसार,के के सी साइडिंग में कोयले की लूट को रोकने की कोशिश पर धंधेबाज जवानों से उलझ गए वहीँ सी आई एस एफ की क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची तो धंधेबाजों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.और कोयला चोरों ने जवानों को घेर लिया और पथराव करने लगे,सीआइएसएफ ने बयान जारी कर कहा है कि कोयला चोरी रोकने के दौरान हुई मुठभेड़ में जवानों से राइफल छीनने की कोशिश की गई.जिसके कारण गोली चली और चार लोगों की मौत हो गई.यह सारे असामाजिक तत्व के थे वहीँ पुरे मामले को लेकर सी आई एस एफ एवं भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैँ और पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

