धनबाद,अशरफी हॉस्पिटल के पास की सड़क का हुआ अतिक्रमण धनबाद नगर निगम ने साध रक्खी हैँ चुप्पी
यह नजारा अशरफी हॉस्पिटल के पास के सड़क का हैँ जहाँ कि दोनों सड़क को पार्किंग बना दिया गया हैँ ना कोई अधिकारी बोलने वाला हैं और ना ही धनबाद नगर निगम इस अवयवस्था को देखने का काम कर रहे हैँ सब मौन धारण किए हुए हैँ किन्तु यहाँ एक बात समझ में आ जाती हैँ कि जब इतना व्यस्त सड़क को कुछ लोग हाईजैक कर लें तो यही नजारा दिखाई देगा जबकि यह सड़क मूलतः आठ लाइन का हैँ और सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया हैँ वहीँ लगभग एक ही सड़क मार्ग से दोनों ओर से आने और जाने वाली गाड़ियां गुजरती हैँ जो की किसी खतरे से कम भी नहीं हैँ जिम्मेदार लोग चुप हैँ जबकि यह धनबाद की अति व्यस्तम सड़क में से एक हैँ एक तरह से आप इसको धनबाद की लाइफ लाइन की संज्ञा भी दे सकते हैँ किन्तु कोई भी अधिकारी स्वतः संज्ञान लेकर इस सड़क को सुचारु रूप से चालू नहीं कर पा रहे हैँ सड़क पर पार्किंग अगर देखना हो तो अवश्य एक बार इस जगह का अवलोकन किया जा सकता हैँ वैसे भी धनबाद में कई जगह सड़क को अतिक्रमण कर पार्किंग का रूप दे दिया जा रहा हैँ उसकी एक बानगी भर ही हैँ ये जबकि क्यों और कैसे यह सड़क पार्किंग में बदल गया हैँ इसको देखने वाला कोई नहीं हैँ अब आलाधिकारी स्वतः संज्ञान में लेकर इस सड़क को चालू कराये जिससे की आने और जानेवालों को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View