झरिया कल से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की हो रही हैँ शुरुवात पूजा को लेकर सज गए हैँ बाजार
छठ महापर्व की शुरुवात कल से नहाय खाय के साथ शुरू हो जायेगी इसको लेकर पूरा झरिया बाजार पूरी तरह से सज गया हैँ और सजावट भी क्यों ना हो माँ की यह महिमा सभी छठ पर्व कर रही पर्वतियों के लिए किसी इम्तिहान से कम भी नहीं होती हैँ और माँ छठ माई की महिमा ही हैँ जो की तीन दिनों का यह व्रत वो भी निर्जला व्रत बीन पानी पिए सभी पर्वतियों के लिए माँ छठ के आशीर्वाद का ही प्रतिफल हैँ जो की सभी माताओं को यह महापर्व करने की शक्ति प्रदान करता हैँ माँ छठ की पूजन मात्र से ही सभी की मनोकामना पूर्ण हो जाती हैँ माँ की महिमा इस बात से भी लगाई जाती हैँ कि यह छठ महापर्व काफी साफ सफाई और पवित्रता का माना जाता हैँ माँ का स्वरुप ही अपने आप में उनका रूप हैँ इसी उदेश्य से सभी लोग इस छठ महापर्व की पूजन करते हैँ इस महान रूपी माई छठ की महिमा अपरम्पार हैँ माँ छठ सबों पर किर्पा बनाये रक्खे जय छठ माँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View