माँ काली का यह मंदिर स्वयं अपने होने का सबूत दे रही हैँ और भक्तों को आशीर्वाद दे रही हैँ, जय माँ काली
माँ काली जितपुर का यह मंदिर आज अपने आप में एक अलग तरह की ही अलौकिक छटा बिखेर रही हैँ और हो क्यों ना चुकि यह माँ काली का मंदिर माँ बनकाली माँ के नाम से भी जानी जाती हैँ आज माँ के मंदिर को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया हैँ वहीँ मंदिर के कुल पुरोहित माधव बाबा ने बतलाया कि आज माँ काली के उपासक काफी संख्या में यहाँ इस मंदिर में पहुंच कर माँ काली की पूजा और दर्शन करते हैँ और माँ काली भी अपने भक्तों को निराश नहीं करती हैँ जबकि काली पूजा के एक दिन बाद यहाँ खिचड़ी का महाप्रसाद सबों को खिलाया जाता हैँ वहीँ इस बार सूर्य ग्रहण लगने के कारण बुधवार को खिचड़ी का महाप्रसाद सबों को खिलाया जाएगा माँ की अपरम्पार से ही सभी भक्त आज के दिन माँ काली की महिमा में डूब जाते हैँ, हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क सभी माँ काली के भक्तों को दीपावली और माँ काली की पूजा के लिए ढेर सारी बधाई देता हैँ कि सबों का दीपावली सुखमय और खुसमय हों,

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View