सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का दैहर पंचायत में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन
चौपारण प्रखंड के दैहर पंचायत भवन में झारखंड सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रमुख पूर्णिमा देवी, मुखिया ब्रह्मदेव भुइया, समाजसेवी नागेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके पहले परशु आईएएस को बुके देकर मुखिया ने स्वागत किया, इस अवसर पर आईएएस शताब्दी मजमुदार के द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, उसके बाद विभाग वार लगे स्टाल पर आम जनता ने अपना-अपना आवेदन दिया। कार्यक्रम के दौरान बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला भी शामिल हुए। उनके द्वारा भी झारखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार के द्वारा किए गए जनहित कार्य बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान लगे स्टाल में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, नया राशन कार्ड के लिए आवेदन राशन कार्ड में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन मनरेगा से नई योजना के लिए आवेदन सहित विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुई। वही शिविर में लोग का स्वास्थ्य जांच और कॉविड वैक्सीन का टीका करण किया गया, साथ ही आए प्रमाण पत्र और लगन रसीद का भी काम विभाग व पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View