कबड्डी खेल में सीआरपीएफ जवान चयनित
चौपारण प्रखण्ड मुख्यालय से 15 किमी दूरी अग्रवादी प्रवाहित क्षेत्र झारखंड बिहार सीमा से सटे बनिवाटाड़, तेतरिया निवासी शिव कुमार यादव, पिता कमलेश्वर यादव के पुत्र का चयन सीआरपीएफ जवान के रूप में 2013 में हुआ था। वह उड़ीसा के भुवनेश्वर में अभी तैनात है, तथा 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कबड्डी की खेल में चयनित किया गया हैं। कबड्डी के इस खेल में उड़ीसा सीआरपीएफ केंद्र के कुल नौ टीम भाग ले रही है।
जिसमें दो ग्रुप है A और B हैं। जिसका मुख्य अतिथि डीआईजी हलचंद यादव के माध्यम से यह खेल खेलाया जा रहा है। जिसमें आज पहला मैच संबलपुर में खेला जा रहा हैं। अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बनिवा टॉड तेतरिया जहाँ लोग दिन में जाने के लिए डरते थे, आज उस स्थान के निकलकर देश सेवा के लिए समर्पित हैं। ऐसे माता पिता के आशीर्वाद प्राप्ति से आज वह उच्च शिखर पर पहुंच गया हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View