चौपरान प्रखंड में जशन-ए-ईद मिलादुननबी में हर तरफ नात शरीफ की गूंज
चौपारण प्रखंड में काफी उत्साह एवं खुशी के साथ जशन-ए-ईद मिलादुननबी मनाया गया, लोग नात शरीफ पढ़कर ईद मिलादुननबी का आगाज किया। हज़रत मोहम्मद ( स ) की योमे पैदाइश को लेकर दिनभर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में हुजूर की आमद मरहबा, नबी की आमद मरहबा की सदा गुंजती रही। नबी ( स ) की आने की खुशी में लोग सुबह सादिक़ वक्त जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल हो गए, बाद सलाम मिलाद व नियाज फिर दुआएं मांगी गई ।
मोहम्मद साहब के जीवनी पर लोगों ने प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समतामूलक समाज की बुनियाद डाली। समाज के तमाम लोगों को समता व बराबरी का हक दिया। नबी ( स ) का किरदार ऐसे थे कि जिसे देख कर ही लोग इस्लाम धर्म कबूल कर लेते थे। उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी को तकलीफ नहीं पहुँचाई। ईमानदारी ऐसी थी कि लोग अपने अपने सामानों को अमानत के रूप में उनके पास रखा करते थे। आज के मुसलमान अपने नबी ( स ) बताये हुए रास्ते से भटक चुके हैं, जिस कारण ही परेशान हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View