पुटकी दो नंबर तालाब के पास सी आई एस एफ की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला को जब्त किया
सीआईएसएफ की टीम ने पुटकी में चार सौ बोरा अवैध कोयला किया जब्त
पुटकी दो नंबर तालाब के समीप चुराकर डंप किया गया था कोयला सी आई एस एफ की टीम
ने की छापेमारी,
पुटकी दो नंबर तालाब के पास कोयला जब्त करती सीआईएसएफ की टीम व स्थानीय पुलिस,
धनबाद, पुटकी दो नंबर तालाब के पास सीआईएसएफ टीम केद्वारा छापेमारी कर लगभग चार सौ बोरा अवैध कोयला जब्त किया गया यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पुटकी थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की. सीआईएसएफ की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर रही हैँ जबकि सीआईएसएफ ने जब्त कोयला बीसीसीएल पीबी एरिया प्रबंधन को सौंप दिया है.
सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर आरएल वर्मा ने बताया कि तालाब के पास बड़े पैमाने पर कोयला स्टॉक होने की सूचना मिली थी. इसके बाद कार्रवाई की गई और लगभग चार सौ बोरा कोयला को जब्त किया गया. कोयला बोरी में ट्रक पर लाद कर बरवाअड्डा और गोविंदपुर के भट्ठों में खपाया जाता था ऐसी सुचना मिली थी सीआईएसएफ की छापेमारी के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है सूत्रों के अनुसार, कोयला के अवैध कारोबार में क्षेत्र के कई गिरोह सक्रिय हैँ जो की काफी दिनों से अवैध कोयला चोरी काफी दिनों से कर रहे हैँ इससे पूर्व भी सीआईएसएफ की टीम ने पुटकी थाना क्षेत्र के कच्छी बलिहारी सीटीसी ग्राउंड के सपीप छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया था वहीँ इस छापेमारी में पूरी सी आई एस एफ की टीम लगी हुई थी

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View